दया छपरा में 4 लोगों को सुरक्षित निकालना था चुनौती भरा:गुप्ता

बैरिया: बलिया जिले के बाढ़ग्रस्त इलाकों में शुमार बैरिया तहसील में NDRF की दो टींमें तैनात हैं. उनमें से एक टीम के कमांडर इंस्पेक्टर गोपी गुप्ता से बलिया लाइव के संवाददाता वीरेंद्र नाथ मिश्र ने बातचीत की.

टीम के काम के बारे में उन्होंने कहा कि उनका काम आपदाग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना है. बाढ़, भूकंप, आग लगने की स्थिति में उनकी अहम भूमिका होती है.

इस दौरान कोई चुनौतीपूर्ण काम के सवाल पर कमांडर गोपी गुप्ता ने कहा कि पिछले दिनों दया छपरा में टापू में फंसे चार लोगों को बचाकर निकालना काफी चुनौती भरा था.

कमांडर गुप्ता के मुताबिक एक तो रात का समय और दूसरा फंसे हुए लोगों का सही अंदाजा न मिल पाने से स्थिति और भी गंभीर हो जाती है. गुप्ता का कहना था कि रात के समय अभियान में काफी दिक्कतें आती हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’