इलाहाबाद से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट का समय बदला

इलाहाबाद।  इलाहाबाद से दिल्ली एयर इंडिया की फ्लाइट सोमवार से अब बदले समय पर जायेगी. फ्लाइट संख्या एआई 9604 शाम 4.45 पर उड़ान भरेगी और दिल्ली 6.30 बजे पहुंचेगी. पहले इलाहाबाद से उड़ान भरने का समय 3 बजे का था. दिल्ली से एआई 9603 अब 2.25 पर उड़ान भरेगी और इलाहाबाद 4.15 पर पहुंचेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’