बलिया. जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद के नि:शुल्क कोचिंग में आई.ए. एस., पी.सी.एस., नीट, एम.डी.ए., सी.डी.एस. इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की सत्र 2022-23 की तैयारी कराने के लिए आध्यापन व प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञ व अनुभवी अध्यापकों की आवश्यकता है.
आईएएस,पीसीएस प्रथम प्रश्न पत्र के लिए ,कला एवं संस्कृति, भूगोल ,भारतीय राजनीति, अर्थशास्त्र, पर्यावरण एवं आपदा प्रबन्धन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, जनगणना एवं आई.ए.एस., पी.सी.एस. द्वितीय प्रश्न पत्र के लिए कम्प्रेशन कौशल एवं सम्प्रेषण, रिजनिंग, गणित , सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिन्दी,इसी प्रकार जे.ई.इं., नीट, एम.डी.ए., सी.डी.एस. के लिए जीव विज्ञान , भौतिक विज्ञान , रसायन विज्ञान ,गणित , अंग्रेजी ( बारहवी कक्षा तक) के लिए अध्यापकों की आवश्यकता है. जिसके लिए जिला समाज कल्याण कार्यालय विकास भवन में कार्यावधि में दिनांक 2जुलाई 2022 तक सम्पर्क कर सकते हैं.
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)