पंदह (बलिया)। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैण्ड चौराहा से 100 मीटर दूर बालुपुर रोड में विगत दिनों हुई मारपीट की घटना के एक सप्ताह बाद क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के हस्तक्षेप के बाद सिकंदरपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा. सिकंदरपुर के बालूपुर रोड निवासी रवि कुमार वर्मा पुत्र रामलाल वर्मा 2 मई को दुकान बंद कर घर जाने के लिय अभी कटरे से बाहर निकला ही था कि मंटू यादव (नेहता, सिवानकला) और पंथी (नेमा के टोला) ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी.
घटना की सूचना घटना से सौ कदम की दूरी पर चौराहे पर बैठे चौकी इंचार्ज को पीड़ित ने लिखित दिया. चौकी प्रभारी द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन मिला, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. दो दिन बाद पुनः वही लोग दोपहर में रवि वर्मा के दुकान पर जाकर गाली गुप्ता देने लगे तथा जान से मार देने की धमकी भी देकर चले गए. इसके बाद पीड़ित ने फिर से थाना पर प्राथर्नापत्र देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई, लेकिन मुकदमा कायम नहीं हुआ. इसके बाद पीड़ित द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकंदरपुर श्यामदेव से संपर्क किया गया क्षेत्राधिकारी के आदेश के बाद पुलिस उसे थाने बुलाई और प्रार्थना पत्र लिया, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया. आखिरकार पुनः पीड़ित क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर से मिला. जिसके बाद क्षेत्राधिकारी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए थानाध्यक्ष सिकन्दरपुर को तुरंत मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया. जिसके बाद आखिरकार एक हफ्ते बाद मंगलवार को थानाध्यक्ष सिकंदरपुर द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया गया.