याद किए गए आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धनवन्तरि

बलिया।  शुक्रवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के  प्रांगण में धन्वतरि जयन्ती  समारोह का आयोजन डॉ. विनोद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में किया गया. इसी क्रम में शान्ति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मझौली बलिया में आयुर्वेद के प्रणेता का भावपूर्ण स्मरण किया गया.

dhanwantri_3

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय  के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी  गोविन्द राजू एनएस एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. नीलम सिंह राजकीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार निगम राजकीय होम्योपैथिक अधिकारी मौजूद थे. संचालन डॉ. शत्रुध्न पाण्डेय ने किया. मुख्य अतिथि ने भगवान धन्वन्तरि के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. साथ ही अन्य चिकित्सकों ने भी भगवान धन्वतरि के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस कार्यक्रम में अशोक कुमार, संतोष श्रीवास्तव, राज कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे. सभा के अन्त में डॉ. लाल  बहादुर कुशवाहा (जिलाध्यक्ष) ने  सभी  चिकित्सकों के  प्रति  आभार व्यक्त किया.

dhanwantri_1 dhanwantri

आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वन्तरी की जयन्ती बड़े धूमधाम के साथ  शान्ति आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल मझौली बलिया में नीमा की शाखा के तत्वावधान मे मनाई गई. मुख्य अतिथि  मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया डॉ. पीके सिंह तथा विशिष्ट अतिथि आयुष डॉक्टर्स वेल्फेयर एसोसिएशन तथा एनएचएम संविदा कर्मचारी संघ बलिया के अध्यक्ष डॉ. रामसुल थे. इस मौके पर डॉ.पीके सिंह ने कहा कि  सभी विधाओं का एक ही उद्देश्य है, प्राणियों को कैसे स्वस्थ रखा  जाए. डॉ. रामसुरेश राय ने कहा कि भगवान धन्वन्तरी का प्रादुर्भाव जन कल्याण के लिए हुआ था और वे विश्व की सबसे प्राचीन  चिकित्सा पद्धति  आयुर्वेद की अनमोल धरोहर हमें प्रदान किए. महाविद्यालय के छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया. सबसे पहले मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि तथा सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके भगवान धनवन्तरी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’