राहत: शनिवार को कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या 50 से कम

बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को जारी बुलेटिन में कहा है कि शनिवार को मात्र 41 व्यक्ति ही कोरोना पॉजिटिव निकले। दिन पर दिन पॉजिटिव की संख्या कम होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बलिया में मात्र 804 एक्टिव केस है। जानकारी के मुताबिक निगरानी समितियों ने 599 गांव में भ्रमण किया और समिति की ओर से 221 लोगों को मेडिकल किट बांटे गए।

युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान जारी

कोरोना पर नियंत्रण के लिए मुहल्लों में लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य जारी है। शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी युद्धस्तर पर सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 19 में एवं जिला अस्पताल मार्ग पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड के वाहन के जरिए व्यापक सेनेटाइजेशन कार्य करवाया गया।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’