रोजगार मेले में 625 बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीकरण, 325 का चयन

बलिया : जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा राजकीय आईटीआई परिसर रामपुर में गुरुवार को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया.इसमें 625 बेरोजगार अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया जिनमें 325 का चयन हुआ.

रोजगार मेले में ग्लोबल भारत हेल्थ, रिविल इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और बिनुथना फर्टिलाइजर कम्पनियों ने प्रतिभाग किया. इसमें साक्षात्कार के जरिये टेक्निकल तथा नानटेक्निकल पदों पर सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मार्केटिंग, मैनेजिंग डाइरेक्टर, एकाउन्टेन्ट, सेल्समैनजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर पदों पर 325 बेरोजगार युवाओं का चयन किया गया.

मेले को सकुशल संपन्न कराने में सेवा योजन कार्यालय से अशोक यादव, राजेश मिश्रा, मनोज सिंह, एखलाक अहमद, अशोक कुमार, रामु रावत, बृजेश तिवारी का विशेष योगदान रहा.(तस्वीर प्रतीकात्कमक है)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’