

रसड़ा (बलिया) | कोतवाली स्थित विद्युत विभाग के आफिस पर सुधार कैम्प बृहस्पतिवार को लगाया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी अवर अभियंता राजीव रंजन राय ने दी. श्री राय ने बताया की उपभोक्ता विद्युत विच्छेदन एवं प्राथमिकी से बचने के लिए बिल समय से भुगतान करे. इस माह विद्युत चोरी तथा लाइन काटने पर जोड़ने पर 10 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस कैम्प में पांच सौ तथा एक हजार के पुराने नोट भी स्वीकार किए जाएंगे तथा नए कनेक्शन भी दिए जाएंगे. उपभोक्ताओं से अपील किया कि घर के बाहर मीटर लगाए जा रहे हैं. घर पर कनेक्शन की छाया प्रति अवश्य रखे, जिससे अनावश्यक कार्रवाई से बचे.
