रेड क्रास ने दी 100 दिव्यांगजनों को ठंड राहत सामग्री, चेहरे खिले

बलिया. रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा 100 जरुरतमंदों एवं दिव्यांगजनों को मुख्य चिकित्साधिकारी आवास के बगल में सी एम एस डी स्टोर पर बुधवार को रेड क्रास के उपाध्यक्ष/ मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ निरज कुमार पांडेय, सचिव/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आनंद, जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं रेड क्रास की टीम द्वारा कंबल वितरण किया गया. कंबल मिलते ही दिव्यांगजनों की खुशी का ठिकाना न रहा. सभी दिव्यांगजनों ने दिल से मुख्य चिकित्साधिकारी सहित पूरी रेड क्रास टीम को धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुधीर तिवारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विरेन्द्र कुमार, रेड क्रास के सभापति संजय कुमार गुप्ता, उप-सभापति विजय कुमार शर्मा, डॉ पंकज ओझा, सरदार जितेन्द्र सिंह, उषा कुमारी, निर्मला सिंह, मंटू , मुन्ना आदि लोग उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE