एचएमओ की परीक्षा में रवि प्रकाश आर्य ने प्राप्त किया 21 वां रैंक

सिकंदरपुर(बलिया)। लगभग 6 वर्ष से बहुप्रतीक्षित होम्योपैथिक मेडिकल आफीसर(HMO) परीक्षा का रिजल्ट कल देर शाम आयोग द्वारा घोषित कर दिया गया. जिसमें क्षेत्र के बरापन्नो ग्राम निवासी शिक्षक नथून प्रसाद के बड़े पुत्र डा. रवि प्रकाश आर्य ने 21वां रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. डा.रवि प्रकाश आर्य ने स्थानीय गांधी इण्टर कॉलेज से इण्टर करने के बाद 2004 में सीपीएमटी के माध्यम से राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनऊ से बीएचएमएस में प्रवेश लिया था. 2015 में पटना से एमडी की परीक्षा पास कर अपने क्षेत्र में ही डिवाइन होम्यो क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर के माध्यम से लोगों की सेवा करते रहे. पिछले साल इनका चयन राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ग़ाज़ीपुर में प्रवक्ता पदपर हुआ था. जहां पर वर्तमान में कार्यरत हैं. वह इसका श्रेय कठिन परिश्रम, अपने गुरुजनों व माता- पिता को देते हैं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’