धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

Rath Yatra of Lord Jagannath taken out with pomp

धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

रसड़ा, बलिया. नगर में विश्व हिंदू एवम बजरंग दल एवम स्थानीय लोगों ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई. हाथी, घोड़े, गाजे- बाजे से निकाली गई रथ यात्रा भक्ति गीतों एवम भक्तो के जयकारों से पूरा नगर ही भक्ति मय रहा.

ठाकुर बाड़ी से निकाली गई भगवान जगन्नाथ बलभद्र सुभद्रा की रथ यात्रा मुंस्फी तिराहा, पानी टंकी रोड, भगत सिंह तिराहा, रेलवे स्टेशन रोड, प्यारेलाल चौराहा, मुंस्फी तिराहा, श्री नाथ बाबा चौराहा होते हुए विवेकानंद के शिव मंदिर पर जाकर पूजन अर्चन कर समाप्त हो गया. रथ यात्रा को जगह जगह रोक कर भक्तो ने पुष्प वर्षा कर पूजा अर्चन किया.

इसके पूर्व महावीर अखाड़ा से भी ठाकुर जी की रथ यात्रा शिव मंदिर पर पहुंचा था. दोनो रथ यात्रा को एक साथ पूजन अर्चन किया गया. इस मौके नपा अध्यक्ष विनय शंकर जयसवाल, राजेश जायसवाल,दिलीप कुमार, संतोष, गोपाल सोनी, रिखी लाल, रितेश, रजत, परशुराम, कृष्णा सोनी आदि नेतृत्व कर रहे थे. क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम एवम कोतवाल प्रवीण सिंह पुलिस फोर्स संग लगे रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE