रसड़ा,बलिया. रसड़ा पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया और 12 गाय व 5 बछड़े बरामद किए। इस दौरान एक आरोपी फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस को ट्रक पर लाद कर पशुओं को वध के लिए ले जाए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने सोमवार की शाम चेकिंग शुरू कर दी थी। इसी दौरान एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोका गया और जब तलाशी ली गई तो इसमें 12 गाय और 5 बछड़े मिले।
ट्रक पर मौजूद पशु तस्कर की पहचान रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के भेलाई गांव निवासी प्रदीप के रूप में हुई है। उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा।