रसड़ा: डीआरएम रामाश्राय पांडेय ने रेलवे स्टेशन परिसर के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

रसड़ा, बलिया. रेलवे स्टेशन परिसर का डीआरएम रामाश्राय पांडेय ने शुक्रवार की सांय अचानक पहुंच गए. इस दौरान अफरा तफरी मच गई. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही निर्माण कार्यों में अनियमितता एवम साफ सफाई पर दुर्व्यवस्था पर नाराजगी व्यक्त की.

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने रेलवे से संबंधित पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. उन्होंने प्लेटफार्म नम्बर एक, साफ-सफाई, निर्माण कार्यों, यात्री सुविधाये आदि का निरीक्षण किया.

 

निर्माण कार्यों में अनियमितता मिलने पर संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने अफसरों को चेताया कि जो भी निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हो और उसमें पारदर्शिता रखा जाय अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

 

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल रसड़ा के अध्यक्ष अजीत भारद्वाज एवम मंडल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह रिंकू के नेतृत्व में पत्रक सौंप कर इंटरसीटी एक्सप्रेस में पूर्व की भाती एसी चेयर कार को लगाने एवं उत्सर्ग ट्रेन डाउन का चिलकहर स्टेशन पर ठहराव कैफियात को बलिया से चलाने बलिया से मऊ डीईएमओ ट्रेन बलिया से मऊ चलाने तथा इंटर सिटी ट्रेन को प्रयागराज इलाहाबाद तक चलाने की मांग किया जिस पर उन्होंने पहल करने का भरोसा दिलाया.

 

इस मौके पर नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज, मण्डल अध्यक्ष वेद प्रकाश सिंह रिंकू, नरेन्द्र श्रीवास्तव, रामजी सिंह, सूरज पांडेय, योगेंद्र नाथ जयसवाल, शैलेश श्रीवास्तव, शीनू गुप्ता, अभिषेक दुबे, सोनू गुप्ता, ध्रुव जी आदि मौजू रहे.

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)