

रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
डाक बंगला पर समाजवादी यूथ फ्रंटल संगठन की बैठक हुई. समाजवादी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रभुनाथ यादव लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष आशुतोष ओझा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष अनिकेत साहनी का कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया.


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता अभय सिंह रिंकू ने भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. नफरत की राजनीति से इस सरकार से जनता का मोह भंग हो गया है. 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनना तय है. इस मौके पर प्रभुनाथ यादव, प्रमोद यादव, नितिन मसीह, मुलायम यादव, केपी यादव, रणवीर यादव, आदर्श सिंह, बिट्टू सिंह आदि उपस्थित रहे. संचालन सौरभ यादव ने किया.