- हाथों में तख्तियां लेकर अधिवक्ताओं ने की SDM के खिलाफ नारेबाजी
रसड़ा: नगरा मार्ग के ब्लाक मोड़ के पास SDM के स्थानांतरण की मांग को लेकर आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सड़क जाम कर नारेबाजी की. इस दौरान सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पर पहुंचे कोतवाल सौरभ कुमार राय ने उनको समझा कर जाम समाप्त कराया.
तहसील प्रांगण से एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र राम के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हाथों में तख्तियां लिये एसडीएम के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए नगरा मार्ग पर आकर ब्लाक मोड़ पर सड़क जाम कर दिया. आधे घण्टे तक SDM के खिलाफ नारेबाजी की.
एसोसिएशन के महामन्त्री भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ता तीन दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक न्यायिक कार्य से विरत रहकर हड़ताल पर रहे. क्रमिक अनशन के बावजूद शासन-प्रशासन की अनदेखी से अधिवक्ता आक्रोशित हैं.
उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमण्डल की 27 दिसम्बर की जिलाधिकारी से वार्ता में आश्वासन मिला था जो बेनतीजा ही रहा. उनके मुताबिक अधिवक्ताओं ने सामने अब करो या मरो की स्थिति बन गयी है.
इस मौके पर द्वारिका सिंह, गिरीश नारायण सिंह, रामजी सिंह, प्रमोद सिंह, संजय तिवारी, शैलेश सिंह, त्रिलोकी सिंह, शिवजी तिवारी, रामजी सिंह, अशोक यादव, विजय सैनी, अमर बहादुर सिंह, श्याम बिहारी सिंह, शशिकान्त तिवारी, केशव राम, आदि उपस्थित थे.