रसड़ा (बलिया) | कोतवाली क्षेत्र के जाम गांव में रविवार को 10 बजे दिन में एक युवक ने 6 वर्षीय मासूम के साथ मुंह काला किया और फरार हो गया. डरी सहमी मासूम ने परिजनों को आप बीती बताई. पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ प्रारंम्भ कर दिया.
जाम गांव निवासी 6 वर्षीय मासूम बालिका रविवार की सुबह अपने दरवाजे पर खेल रही थी. गाव के ही 18 वर्षीय अमित ने बालिका को बहला फुसला कर मंदिर के समीप झाड़ी में ले जाकर मुंह काला किया. दरवाजे पर उस बालिका का अता पता न देख परिजन उसे इधर उधर ढूढने लगे. गांव स्थित एक मंदिर के समीप झाड़ी में बालिका की रोने की आवाज आयी. झाड़ी में जाकर देखा तो बालिका बदहवास होकर चीख रही थी. बालिका ने आप बीती पिता को बताई. पीड़िता के पिता ने अमित पुत्र राम अशीष के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दिया. पुलिस ने 376 पाक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ प्रारम्भ कर दिया.