


नगरा (बलिया)। जनता इंटर कालेज नगरा के मैदान में आयोजित 10 दिवसीय रामलीला के दूसरे दिन शनिवार को सर्वेश्वर आदर्श रामलीला संस्थान वृंदावन से आए कलाकारों ने सनत कुमारों द्वारा भगवान विष्णु के द्वारपालों को श्राप देना, हिरण्याक्ष द्वारा पृथ्वी का हरण, भगवान विष्णु द्वारा वराह का रूप धारण कर हिरण्याक्ष का वध, हिरण्यकश्यप द्वारा ब्रम्हा जी की तपस्या कर इच्छित वरदान प्राप्त करना, भक्त प्रह्लाद का जन्म,भगवान द्वारा नरसिंह रूप धारण कर हिरण्यकश्यप का वध की लीला का सजीव मंचन कर मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया. लीला के बीच बीच मे राधे कृष्ण की मनमोहक झांकियों के प्रदर्शन देख दर्शक झूम उठे. इससे पूर्व सेंट जोन्स कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य जगरनाथ पात्रा ने प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एवं माता सीता की झांकी की आरती पूजन कर लीला को गति प्रदान किया. इस मौके पर प्रधानाचार्य ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन चरित्र को अपने जीवन मे उतार लेना व भगवान के पदचिन्हों पर चलने से ही मनुष्य जाति का कल्याण होगा. कमेटी के महामंत्री डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा ने आए हुए अतिथि को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. संरक्षक झून्ना प्रताप वर्मा, राजेश गुप्ता डीपु, रामायण ठाकुर, ओके जायसवाल, समाजसेवी कृष्णपाल यादव, गणपति गोड़, बबलू कसेरा, अनिल गुप्ता, पवन गुप्ता, मदन जी, सुनील गुप्ता, राजकुमार भंडारी, धर्मवीर सोनी आदि उपस्थित रहे.मौसम ठीक होने से लीला दर्शन के लिए दूर दराज के गांवों की भीड़ जुटी रही. संचालन लक्ष्मणदास जी ने किया.
