नारद मोह के मंचन के साथ नगवा में रामलीला शुरू

बलिया: दुबहर क्षेत्र के नगवा गांव की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ बुधवार की रात प्राथमिक विद्यालय स्थित रामलीला मंच पर हुआ.

प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक और कथावाचक पंडित जय गणेश चौबे ने भूमि पूजन और विष्णु आरती कर इसका उद्घाटन कया. रामलीला कमेटी के सदस्यों ने पहले दिन नारद मोह का मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया.

ज्ञात हो कि इस गांव में रामलीला सन 1922 से लगातार हो रही है. हर वर्ष विजयदशमी के बाद शुरू होती है.क्षेत्र के कई गांवों के लोग इस रामलीला को देखने आते हैं. आज भी इस गांव के रामलीला में बुजुर्ग और बच्चे विभिन्न किरदार निभा समाज को सांस्कृतिक-धार्मिक परंपराओं से जोड़ने के लिए रामलीला का मंचन करते हैं.

इस मौके पर चंद्रभूषण पाठक, उमाशंकर पाठक, बबन मिश्रा, जितेंद्र पाठक, हरेराम पाठक ब्यास, धर्मदेव यादव, राजेश पाठक, गिरधर पाठक, लालू पाठक, हरिशंकर पाठक, जगेश्वर मितवा, अनिल पाठक, शिवजी पाठक, विश्वनाथ पाठक, कृष्ण कुमार पाठक, मंगल पांडे विचार मंच के प्रवक्ता बबन विद्यार्थी आदि भी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’