बेरुआरबारी, बांसडीह, बलिया. समाजवादी पार्टी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आजकल क्षेत्र में काफी सक्रिय हैं और इस दौरान भाजपा सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे. बेरुआरबारी ब्लॉक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का पेवर्स ब्लॉक (जिग-जैग) सड़क व क्षेत्र पंचायत कार्यालय बेरुआरबारी के डवाकरा हाल का जीर्णोद्धार, सुंदरीकरण व सड़क के लोकार्पण के मौके पर उन्होंने कहा कि ‘भाजपा की सरकार छात्र, मजदूर, कर्मचारी, किसान विरोधी है. पेपरलेस की बात करने वालों को यह पता नहीं हैं कि इससे कितने लोग बेरोजगार हो जायेंगे. बांस, गन्ने का चेफुआ आदि कच्चा माल किसान ही पैदा करता है. पेपरलेस हो जाने से लाखो लाखो लोग बेरोजगार हो जायेगे . यह सरकार रोजगार को निगलने पर आमादा है’ .
नेता प्रतिपक्ष रागोविंद चौधरी ने कहा कि जब प्रदेश में अखिलेश यादव सरकार थी तो मेट्रो, एक्सप्रेस वे, सड़क, अस्पताल, विद्यालय, डायल 100, एम्बुलेंस आदि योजनाएं देकर लोगो के लिये ढेरों काम किए और विकास का एक नया इतिहास रचा था. चौधरी ने कहा कि इसके उलट भाजपा की सरकार किसानों के विरुद्ध काम कर रही है और उद्योगपतियो के हाथों बिक चुकी है.
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सिद्धि रंजन सिंह, खण्ड विकास अधिकारी रणजीत कुमार, हरेन्द्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अशोक यादव, आशीष सिंह, कन्हैया यादव, रानाकुणाल सिंह, उमेश मिश्र, शारदानंद सिंह, भीम सिंह, पिन्टू यादव, रवीन्द्र सिंह, मुन्ना सिंह,छोटक राजभर, विनय, मंटू बाबा, चंद्रशेखर यादव, सत्यम सिंह शनि, राजगृही यादव आदि रहे .
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)