रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के जाम गांव स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के अन्तिम दिन बृहस्पतिवार को रावण वध किया गया. हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने राम रावण का युद्ध देखा. रावण का पुतला दहन होते ही पूरा मैदान ही राममय हो गया.
विधायक उमाशंकर सिंह ने राम, लक्ष्मण, सीता एवं हनुमान जी आरती एवं पूजन किया. मेला कमेटी के सदस्यों ने विधायक उमा शंकर सिंह को जंगली बाबा का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. अपने सम्बोधन में विधायक श्री सिंह ने कहा की हम दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाते है. उन्होंने कहा की अब मुख्य सड़कों के बाद गांवों में विकास के कार्य शुरू किये जा चुके है. अनेक गांवों में इस कार्य को पूरा भी कर दिया गया है. जिस गांव में काम शुरू किया जा रहा है, उस गांव की हर गलियों में सीसी रोड बनवाया जा रहा है. बहुत जल्द ही जाम गांव में भी काम को शुरू कराया जाएगा. इस मौके पर प्रधान मानिकचन्द , नामवर सिंह , बबलू सिंह , लक्ष्मण पाण्डेय , संतोष ठाकुर , दीनाराम , सुबोध ठाकुर , आशीष गुप्ता , कैलाश माली , संजय सिंह , आदि लोग उपस्थित रहे.