

दुबहर, बलिया। शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज नगवा के प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम प्रसाद यादव का निधन हो जाने के कारण बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रांगण में सुबह 9 बजे विद्यालय प्रबंध समिति व विद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं की उपस्थिति में विद्यालय के प्रबंधक डॉ० बृकेश कुमार पाठक की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभी ने 2 मिनट का मौन रख, उनकी गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
विद्यालय के सभी शिक्षक स्व० राम प्रसाद यादव के पैतृक आवास पर पहुंचकर उनके परिवार के लोगों से भी मिलकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि राय, परमात्मानंद यादव, हरेंद्र चौबे, हरिश्चंद्र पटेल, दयानंद उपाध्याय, विवेकानंद सिंह, संजय प्रकाश पांडे, छोटेलाल पाठक, विनीत पाठक, जागृति गुप्ता, कमल किशोर, मिथिलेश कुमार एवं विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य हृदयानंद पाठक, अमित मिश्रा व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट)
