


बांसडीह, बलिया. चुनाव में जनादेश जिसको मिलता है वही चुनाव जीत कर संसद, विधानसभा में जाता है. लेकिन जो नेता अपने गरिमा को बचाये हुए होगा तो उसे अपनी छाप छोड़ने के लिए बुलावा आना ही है. हम बात कर रहे सपा नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी की, जो लखनऊ स्थित तिलक हॉल में दो दिवसीय प्रबोधन कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को ट्रेनिंग देंगे.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को कार्य स्थगन,अबिलम्बनिय लोक महत्व,एवम शून्यकाल के बारे में नवनिर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण देगे. इनके अलावा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ह्र्दयनारणय दीक्षित भी संबोधित करेंगे.

प्रदेश स्तर पर अपनी अलग पहचान रखने वाले राम गोविंद चौधरी को प्रबोधन कार्यक्रम में न केवल बुलाया गया है, बल्कि वे लखनऊ स्थित तिलक हॉल में शनिवार और रविवार को नवनिर्वाचित विधायकों को संबोधित करेंगे. बताया जा रहा है कि उक्त कार्यक्रम में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वर्तमान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव भी संबोधन करेंगे.
(बांसडीह संवाददाता रवि शंकर पाण्डेय की रिपोर्ट)