स्काउट एवं गाइड के नेतृत्व में निकली रैली को बीएसए ने दिखाई हरी झंडी
बलिया। मतदाताओं को जागरुक करने व शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से शुक्रवार को उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड बलिया के नेतृत्व में नगर के टीडी कॉलेज चौराहे से एक रैली निकाली गई. रैली को बेसिक शिक्षा अधिकारी बलिया संतोष कुमार राय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में कुँवर सिंह इण्टरमीडिएट कॉलेज, राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट बलिया, राजकीय इण्टर कॉलेज तथा गुलाब देबी बालिका इण्टरमीडिएट कॉलेज के स्काउटर छात्र व छात्राओं ने हिस्सा लिया. रैली टीडी काॅलेज से ओवरब्रिज होते हुए राजकीय इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुँची. वहाँ से गुलाब देबी बालिका विद्यालय पहुँची, जहाँ प्रधानाध्यापिका व जिला गाइड आयुक्त पूनम कुमारी ने रैली का स्वागत व जलपान कराकर विदा किया. पुन: रैली बीएसए प्रांगण में पहुँची जहाँ खण्ड शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सोनकर ने शिक्षकों व कर्मचारियों के साथ रैली का स्वागत किया.
गीत व नुक्कड़ नाटक से रेल यात्रियों को समझाया मतदान का महत्व
रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों के साथ जीआरपी निरीक्षक ने भव्य स्वागत किया. स्टेशन पर स्काउटरों व बच्चों के द्वारा मनमोहक गीत, नुक्कड़ नाटक व जागरुकता सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों को पेश कर यात्रियों एवं नागरिकों को मतदान की अनिवार्यता को समझाया. फिर, रैली मिड्ढी चौराहा होते हुए कुँवर सिंह इण्टरमीडिएट कॉलेज में गई, जहाँ अंग्रेजी प्रवक्ता शशि कुमार सिंह ने रैली का स्वागत मतदान पर बनी अपनी खुद की लिखी गीत को बच्चों के साथ गाकर किया. इस मौके पर जिला स्काउट शिक्षक व जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह, सुरेश चन्द्र तिवारी, जिला सचिव राजेश सिंह, निर्भय नारायण सिंह, सौरभ पाण्डेय, सरिता कुमारी, शिवानंद शाह, इफ्तेखार खान, अभिषेक सिंह, कुमारी संगम, अम्बरीष तिवारी आदि थे.