राज्य सभा सांसद नीरज शेखर व पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया गड़हा महोत्सव के लिए भूमि पूजन

नरहीं, बलिया. अखिल भारतीय भोजपुरी विकास सेवा संस्थान से संबद्ध गड़हा विकास मंच द्वारा 4-5 नवंबर 2022 को आयोजित होने वाले स्व हरिशंकर राय स्मृति विशाल गड़हा महोत्सव के लिए भूमि पूजन बुधवार को दोपहर भरौली में विधि विधान से सम्पन्न हुआ।

 

गड़हा महोत्सव सकुशल संपन्न कराने हेतु राज्य सभा सदस्य नीरज शेखर और उप्र सरकार के पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भूमि पूजन किया।

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

गड़हा महोत्सव इस वर्ष 4एवं 5 नवंबर को आयोजित हो रहा है। 4 नवंबर को कृषि मेला, स्वास्थ्य शिविर और गीत संगीत की प्रतियोगिता ट्वेंटी ट्वेंटी जबकि 5 नवंबर को मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

 

कार्यक्रम में अभिनेता रवि किशन, दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शिल्पी राज, मोहन राठौर , आलोक कुमार सहित अनेक गायक, अभिनेता, अभिनेत्री अपना जलवा बिखेरेंगे।

इस अवसर पर संतोष रंजन राय, गोपाल राय, चन्द्र मणि राय, सुशील राय,धनजी पांडेय, बृजेन्द्र राय, रमेश यादव, भरत राय, गोलू राय,मदन दूबे,आलोक राय, रामाशंकर चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
(नरहीं से विशंभर प्रसाद की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE