जनपद में मकर संक्रांति से होने वाले विशेष स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत
राज्यसभा सांसद, जिलाधिकारी और नगरपालिका चेयरमैन ने लगाया मंदिर में पोछा
बलिया. अयोध्या में राम मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा से पहले मकर संक्रांति से प्रदेश के सभी जनपदों में शुरू होने वाले बिशेष स्वच्छता अभियान के तहत जनपद में इस अभियान की शुरुआत राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और नगरपालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल ने शनिचरी मंदिर के निकट स्थित वाल्मीकि मंदिर में पोछा लगाकर आम जनमानस को साफ सफाई संबंधी कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने हेतु जागरुक किया.
14 जनवरी से शुरू इस विशेष अभियान के तहत सभी नगरपालिका, नगर निकायों, नगर पंचायतों, कस्बे, गांव, सरकारी इमारतें और देव मंदिरों को स्वच्छ बनाकर उसे सजाया जाना है.
जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई के लिए नगरीय क्षेत्रों में संबंधित अधिशासी अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में डीपीआरओ को निर्देशित किया. इस बिशेष सफाई अभियान में आम लोगों की जनसहभागिता होगी.
साथ ही 16 जनवरी से 22 जनवरी तक जनपद के सभी राम मंदिर, हनुमान मंदिर वाल्मीकि मंदिर और अन्य प्रमुख मंदिरों को सजाकर दीप प्रज्वलन/ दीपदान के साथ-साथ राम कथा/ प्रवचन, रामायण /रामचरितमानस का पाठ/ सुंदरकांड एवं भजन/ कीर्तन का आयोजित किया जाएगा.
-
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/