बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
बांसडीह कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दिवाकरपुर मोड़ के पास से एक मोटरसाइकिल चोर को असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार चौहान पुत्र हरेंद्र चौहान निवासी राजागांव खरौनी थाना बांसडीह जनपद बलिया को मुखबिर की सूचना पर सुबह दिवाकरपुर मोड़ से चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं एक देसी तमंचा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया.
इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत कर के आरोप को न्यायालय भेजा गया. उसके पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर नंबर यूपी 60 एल 3960, जिसका वास्तविक नंबर एमपी 04 एफएम 1173 हैं, बरामद किया गया. पुलिस का दावा है कि उस पर दो मुकदमे दर्ज हैं, जो कि मुकदमा अपराध संख्या 283 / 2020 धारा 411 413 420 467 468 471 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या 284/ 2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट हैं.
पकड़ने वाली पुलिस टीम में एसआई कमला यादव, एसआई मृत्युंजय सिंह, कांस्टेबल भोले नाथ यादव, कांस्टेबल संजय कुमार यादव, कांस्टेबल हरकेश यादव आदि शामिल रहे.