राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अध्ययन केंद्रों पर प्रारंभ

Rajarshi Tandon Open University examinations start at study centers

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अध्ययन केंद्रों पर प्रारंभ

दुबहर, बलिया. शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा, बलिया में राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा 27/06/2023 से प्रारंभ है. यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है.

यह जानकारी देते हुए अध्ययन केंद्र शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के समन्वयक डॉक्टर शिवेंद्र नाथ दुबे और मनीष पाठक ने दी है.
उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षायें सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षाएं 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होनी सुनिश्चित है.

केंद्र समन्वयक डा. दूबे ने बताया कि इस अध्ययन केंद्र पर पंजीकृत सभी परीक्षार्थी अपने-अपने विषयों को परीक्षा समय सारणी में परीक्षण करके महाविद्यालय के अध्ययन केंद्र पर परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से आधा घंटा पहले पहुंचना सुनिश्चित करें. सभी परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’