बलिया शहर के घरों में घुसा नाली का पानी, छात्रों का डीएम दफ्तर के सामने प्रदर्शन

बलिया: शहर के कई मोहल्लों में बारिश के कारण नालियों का पानी घरों में घुस आया है. कई जगह रास्तों पर घुटने तक पानी जमा हुआ है. शहर की ऐसी ही समस्याओं को लेकर छात्रों ने जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया और शिकायतों से जुड़ा एक ज्ञापन भी सौंपा है.
छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान शहर की समस्याओं के जल्द से जल्द समाधान की प्रशासन से मांग की है. छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर तीन दिन के अंदर समस्याएं दूर नहीं हुईं तो चेयरमैन और ईओ के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे.
छात्रनेता अविनाश सिंह नंदन ने कहा कि काजीपुरा मोहल्ले में चार महीनों से लोग जलजमाव से त्रस्त है. बारिश व नाली का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. सड़क पर घुटने तक पानी लगा हुआ है लेकिन नगरपालिका अध्यक्ष इन सारी बातों से बेखबर हैं.
अविनाश सिंह ने कहा कि सतीश चंद्र कालेज के मैदान के सामने एनएच-31 कई महीनों से टूटा हुआ है. कोतवाली के सामने की सड़क भी जर्जर होने से लोगों को काफी परेशानी होती है. आस पास के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत नगरपालिका और जिला प्रशासन से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. टीडी कालेज छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शिप्रांत सिंह ने नगरपालिका को भ्रष्टाचार का अड्डा बन जाने का आरोप लगाया है.
प्रदर्शन में शामिल राहुल मिश्र ने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर नगरपालिका की समस्याओं का हल नहीं किया या तो वे चेयरमैन व ईओ के खिलाफ आंदोलन छेड़ देंगे. इस मौके पर विशाल पाठक, प्रवीण सिंह, प्रमोद यादव, हिमांशु उपाध्याय, कृष्णा सिंह, मनीष तिवारी, विकास सिंह, सूरज तिवारी, केपी यादव, संटू कुशवाहा, विवेक कुमार, नीरज कुमार, आकाश ओझा, बंटी गिरि आदि मौजूद थे. प्रदर्शन का नेतृत्व विवेक पाठक ने की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’