फेफना माल गोदाम पर रेल मजदूर का पैर फिसला मौत
दुबहर ( बलिया ). स्थानीय थाना क्षेत्र के नगवा निवासी में मजदूर रमेश राजभर (50) पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर राजभर की मंगलवार को देर शाम फेफना रेलवे मालगोदाम पर पैर फिसलने से मौत हो गई.
रेलवे सूत्रों की माने तो रमेश राजभर मंगलवार को नित्य की भांति फेफना माल गोदाम पर काम करने आया था. मालगाड़ी से अनलोडिंग करने के बाद देर शाम रेलवे स्टेशन पर ही अन्य रेल मजदूरों के साथ स्नान किया.
वह कपड़ा पहनने के लिए बगल में जा ही रहा था कि अचानक पैर आगे की तरफ फिसल गया,और सिर के बल गिर पड़ा. गंभीर चोट लगने के बाद वह बेहोश हो गया. जीआरपी व रेल मजदूरों के मदद से उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दूसरे दिन बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है. रमेश की पत्नी एवं परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है. उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं.
बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट