

बेल्थरारोड, बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया राजकरण नैयर के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए अभियान के तहत उभांव पुलिस ने शुक्रवार को खैरा खास गांव से तुर्तीपार मार्ग से शैलेंद्र कुमार ग्राम तुर्तीपार निवासी को पकड़ लिया जिसके पास से 10 लीटर अवैध कच्चे शराब बरामद हुए। तो वहीं भीमपुरा पुलिस ने रामपुर छावनी के पास से पतरू कुमार ग्राम भुजैनी निवासी और सिकारिया नहर पुलिया के पास से अशोक कुमार ग्राम महरी निवासी को पकड़ा।
इन दोनों के पास से 10-10 लीटर अवैध कच्चे शराब बरामद हुए। जिससे अवैध कच्ची शराब बेचने वाले कारोबारियों में छापामारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)