
बांसडीह: डीएम के निर्देश और SDM बांसडीह के आदेश पर तहसीलदार ने तहसील के कई धान क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया. क्रय केंद्रों के संचालकों को कई निर्देश दिये गये.

तहसीलदार ने बताया कि साधन सहकारी समिति बेरुआरबारी, करम्मर, हॉट शाखा जिगनी, राजपुर, बांसडीह, सेरिया, रेवती, छितौनी सहित तहसील क्षेत्र के कई केंद्रों पर छापे मारे गये.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE

इसके तहत बड़ागांव के एक राईस मिलर को तत्काल नाफेड केंद्र से धान क्रय कर मिल को ले जाने का निर्देश दिया गया. ऐसा न करने पर मुकदमा भी किया जाएगा.

इसी दौरान तहसीलदार गुलाबचन्द्रा ने बांसडीह क्षेत्र के सुखपुरा, जगदीशपुर, कोलकला, मनियर, सहोडीह आदि गांवों के झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को कम्बल भी वितरित किया. तहसीलदार के इस कदम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.