राधिका विलास में छात्रों ने उत्साह उमंग के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

बैरिया(बलिया)। क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थान राधिका विलास विद्या मन्दिर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व धूमधाम से मनाया गया. पर्व को लेकर छात्राओं व शिक्षकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. चमचमाते ड्रेस और तिरंगा के साथ कतार में खड़े बच्चे खिलौनों की तरह लगे. निर्धारित समय पर विद्यालय संचालक भाष्कर सिंह के साथ आए मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान शक्तिनाथ सिंह ने ध्वजारोहण किया. इसके तुरन्त बाद बच्चों ने देश भक्ति गीत, परम्परा गीत, भाषण, लघु नाटक, भाषण आदि प्रस्तुत कर आगन्तुकों का मन मोहा. मुख्य अतिथि शक्ति नाथ सिंह ने छात्रों के लिए सबसे बड़ा कर्तव्य पूरे मनोयोग से पढाई करके देश के लिए श्रेष्ठ नागरिक बनने तथा देश को आजाद कराने में कठिन संघर्ष व बलिदान देने वाले अपने पूर्वजों के सपनो को साकार करने का सन्देश दिया. शिक्षकों ने जंगे आजादी की कहानी बताते हुए वर्तमान मे कर्तव्यों का बोध कराया.
इस मौके पर
प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, रामायण जी, राकेश यादव, कमलेश सिंह, राजधान यादव, आशा पाल, आजाद सिंह, निर्मल कुमार, मनीष मिश्र, प्रिंस सिंह, प्रमोद वर्मा, संजीव पांडेय, दिव्या सिंह, संजीत सिंह आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’