भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को सबके लिए समान शिक्षा का मांग पत्र सौंपने सायकिल यात्रा पर निकले राधेश्याम

बैरिया(बलिया)। पूरे देश में अमीर, गरीब, नेता, अफसर सबके बच्चों के लिए एक समान शिक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम यादव सोमवार को सुबह बैरिया तिराहा से सायकिल यात्रा लेकर गाजीपुर मे आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभा स्थल के लिए प्रस्थान किए. स्व मैनेजर सिंह की प्रतिमा पर मल्यार्पण के पश्चात प्रस्थान करने से पूर्व राधेश्याम यादव ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुलामी के दिनों में आजाद होने के लिए शिक्षित होने की जरूरत महसूस हुई तो हमारे देशभक्तों ने अभियान चलाया. लेकिन आजादी के बाद शिक्षा दो तरह की हो गई. एक अमीरों, नेताओं और नौकरशाहों के बच्चों के लिए तो दूसरा गरीब व आम लोगों के बच्चों के लिए. जब तक देश मे दो तरह की शिक्षा व्यवस्था रहेगी देश मे सभी की उन्नति सम्भव नही है. पूरे देश मे सबके लिए एक समान शिक्षा हो यह आन्दोलन मेरा जारी रहेगा. इसी आन्दोलन के क्रम में हमारे साथ हमारे साथी गाजीपुर आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के सभा स्थल पर सायकिल से जाकर पत्रक सौंपेंगे. बीच रास्ते मे अपने अभियान का जन जागरण भी करेगे. सायकिल यात्रा मे संदीप त्यागी, विशाल कुमार, बबलू सिंह, अशरफ हिन्दुस्तानी, राजेश केशरी, कृष्णा यादव, मुलायम यादव, राजू पासवान, संजय आदि रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’