पंदह (बलिया)। सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत नवानगर और पंदह विकासखंड के कोटेदारों द्वारा सात सूत्री मांगों को लेकर आज पांचवे दिन भी धरना गोदामो पर जारी रहा. कोटेदार संघ का कहना है कि जब तक हमारी मांगों को नहीं मानी जाती है, तब तक धरना अनवरत चलता रहेगा. नवानगर विकासखंड के कोटेदारों का नेतृत्व शिवशंकर यादव तथा पंदह विकासखंड के कोटेदारों का नेतृत्व ललिता चौहान द्वारा किया जा रहा है. इनका कहना है कि हम लोग लगातार पांच दिनो से धरना दे रहे है. इसके बावजूद अभी तक कोई उच्चाधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुचे है. कोटेदारो की सात सूत्री मांगों में प्रमुख रूप से घटतौली, पल्लेदारी, परिवहन व्यय, परिवहन क्षति एवं गोदाम किराया, गोदाम रख-रखाव में क्षति में अधिकारियों के द्वारा कोई योगदान नहीं दिया जाता है. जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम में यह सारा खर्च शासन द्वारा व्यय किया जाना चाहिए. इसका समाधान डोर स्टेप डिलीवरी एवं गोदाम किराया रखरखाव शुल्क द्वारा होना चाहिए. धरना देने वालों में मुख्य रूप से उमेश सिंह, गोविंद प्रसाद, हीरालाल, बृजेश वर्मा, लाल चंद वर्मा, मोतीचंद, वशिष्ठ, दिनेश सिंह, कौशल किशोर सिंह, रामअशीष,अनिल, ईश्वरदत्त राय, विनोद राम, कृष्ण प्रसाद, सुरेश यादव, अभय सिंह, शिव कुमार वर्मा, जवाहर वर्मा, थापा खा सहित काफी दुकानदार मौजूद रहे.