बिल्थरारोड (बलिया)। नगर के जीएमएएम इण्टर कालेज के वरिष्ठ अध्यापक व जाने माने शायर सैयद कासिम रजा ‘अन्ना’ को शिक्षक दिवस के मौके पर लखनऊ में मन्सूर एजुकेशनल सोसायटी द्वारा टीचर एवं शायर अवार्ड से सम्मानित किया गया. एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष इलाहाबाद विश्विद्यालय के उर्दू के पूर्व विभागाध्यक्ष फहजले एमाम तथा मुख्य अतिथि मन्सूर अली अहमद के द्वारा सम्मानित होने के बाद बिल्थरारोड पहुचने पर जीएमएएम इण्टर कालेज पर बृहस्पतिवार को स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. अपने स्वागत से अभिभूत कासिम रजा ने कहा कि जो सम्मान हमें प्राप्त हुआ है. वह विद्यालय के नाम है. विद्यालय के प्रधानाचार्य माजिद नासिर ने कहा कि इन्होंने विद्यालय के साथ साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है. पूरे विद्यालय परिवार के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया. इस मौके पर इमरान हसन खां , गुलाब चन्द गुप्ता, जिशान अहमद , योगेश कुमार सिंह , प्रमोद यादव आदि समस्त स्टाप उपस्थित रहा.