मोबाइल सेट की तरह का पूजा पाण्डाल देखने उमड़ रही भीड़ 

​मझौवां (बलिया)। क्षेेत्र के नारायणपुर पचरूखिया में आदर्श दबंग बाल संघ दुर्गा पूजा समिति के द्वारा मां दुर्गा के भक्तों ने मोबाइल हैंडसेट की तरह पंडाल बनाया है.

प्रत्येक पंडाल में अलग अलग देवी देवताओं की मूर्ति स्थापित की गई है. यह पूजा पंडाल पूरे क्षेत्र में लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां ऐसा पहली बार मोबाइल हैंडसेट की तरह दिखने वाले पंडाल में मां दुर्गा की प्रतिमा रखा गया है. मां दुर्गा का पट यहां शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन से ही खोला दिया गया है, और उसी दिन से पूजा पाठ भी प्रारंभ है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

पंडाल को बनाने में मुख्य रूप से रवि सिंह, बंटी सिंह, किसुन पटेल, बृजमोहन, कन्हैया, श्रीकांत, मनु पांडेय, मंटू, भीम सिंह, विपुल, राकेश, हरिमोहन, पंकज, संजय, छोटू आदि सदस्यों ने पूरा पंडाल कड़ी मेहनत से मोबाइल हैंडसेट के आकार के पंडाल को अंतिम रूप देने में लगे है. जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं समिति के सदस्ययों ने बताया कि 27 सितंबर को रात्रि 8 बजे से देवी जागरण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें मऊ जिले के गायक सरोज, सूरज, जितेन्द्र कुमार एवं ममता यादव के बीच रखा गया है. जिसके मुख्य अतिथि बैरिया विधायक व विशिष्ट अतिथि सपा नेता मृतुन्जय तिवारी होंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE