टाउन हॉल में आयोजित हुआ प्रग्रापए का पूर्वांचल सम्मेलन

Purvanchal conference of Pragrapa organized in Town Hall
कोआपरेटिव पत्रकारिता की जरूरत: हरिवंश
गांवों की बेहतरी के बिना विकसित भारत की कामना बेमानी: वीरेंद्र सिंह मस्त
टाउन हॉल में आयोजित हुआ प्रग्रापए का पूर्वांचल सम्मेलन

बलिया. वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारिता से जुड़े लोग आज समस्याओं से जंग लड़ रहे हैं. जबकि मीडिया घराने अपने हिसाब से कार्य करा रहे हैं. उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करके मैं ग्रामीण पत्रकारों से अपील करता हूं कि वे कोआपरेटिव पत्रकारिता पर ध्यान दें.

Purvanchal conference of Pragrapa organized in Town Hall

उक्त बातें राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश जी ने शनिवार को नगर के टाउन हॉल में आयोजित प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकार अपने बेहतरी के लिए सोचते जरूर है. लेकिन उनमें आपसी सामंजस्य और कोआपरेशन न होने के चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वर्तमान परिवेश में ग्रामीण पत्रकारों को जरुरत इस बात की है कि वे एक—दूसरे के सहयोग के लिए कोआपरेटिव सोच के साथ कार्य करें. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी ग्रामीण पत्रकारों की बेहतरी के लिए चर्चा किया.

Purvanchal conference of Pragrapa organized in Town Hall

कहा कि गांवों की बेहतरी के बिना विकसित भारत का कामना नहीं की जा सकती है. हमारे देश भले ही शहरों के बल पर विकास की बात सोचता है. लेकिन सच्चाई यह है कि आज भी 60 फीसदी से अधिक लोग गांव में रहते हैं. ऐसे में ग्रामीण पत्रकारों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है.

Purvanchal conference of Pragrapa organized in Town Hall

इस मौके पर सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार ही अथक प्रयास से समाज को एक नई दिशा देने का कार्य करते हैं. जिसकी बदौलत हम लोग आज सुंदर भारत का सपना देख रहे हैं.

इस मौके पर अध्यक्षता कर रहे जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने भी ग्रामीण पत्रकारिता के गुण रहस्यों पर विस्तार से चर्चा किया.

Purvanchal conference of Pragrapa organized in Town Hall

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता के स्तर में भले ही गिरावट आई है. लेकिन ग्रामीण पत्रकारिता बहुत ही उच्च कृत्य है. इस पर वर्तमान सरकारों को भी ध्यान देना चाहिए. इस मौके पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के लोकपाल डा. गणेश कुमार पाठक, प्रोफेसर सानंद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजधारी सिंह, पूर्व विधायक भगवान पाठक, पूर्व विधायक संजय यादव, प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र, प्रदेश सचिव सिंधु तिवारी, ​पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह, अखिलानंद तिवारी, अजय तिवारी, शशिकांत ओझा, नगर अध्यक्ष तिलक कुमार,आशीष दुबे, केके पाठक, प्रदीप गुप्ता, श्रवण पांडेय, सुनील सेन दादा, मुशीर जैदी मौजूद रहे. संचालन वीरेंद्र मोहन तिवारी ने किया.

  • बलिया से आशीष दुबे की रिपोर्ट

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’