पूजा बहन बोलीं, भाग्यवान को सत्संग सुख मिलता है

 

बलिया शहर के जापलिनगंज में पूजा बहन के प्रवचन का लाभ उठाते श्रद्धालुजन
बलिया शहर के जापलिनगंज में पूजा बहन के प्रवचन का लाभ उठाते श्रद्धालुजन

बलिया। बलिया नगर के जापलिनगज में आसाराम बापू के कृपापात्र शिष्या बहन पूजा का सत्संग भजन के साथ प्रारंभ हुआ. उन्होंने कहा कि जो भगवान के शरण में जो गया, उसका सभी काम अपने आप बन जाता है. वे भाग्यवान हैं, जिन्हें सत्संग करने का सुख प्राप्त है. सत्संग का आयोजन श्री योग वेदांत सेवा समिति ने किया है.

रसड़ा में आचार्य शांतनु जी का रामकथा वाचन सोमवार से

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के जाम गांव में श्रीराम कथा एक सप्ताह तक चलेगी. उक्त आशय की जानकारी कार्यक्रम के आयोजक समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव समर बहादुर सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि श्रीराम कथा 25 जुलाई से प्रारम्भ होगी और पहली तक चलेगी. रामकथा वाचक मर्मज्ञ आचार्य शान्तनु जी महराज होंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE