क्षेत्र के करनई गांव की समस्याओ से रुबरू हुए मंत्री
सुखपुरा(बलिया)। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने और जनता की समस्याओं को सुनने व उसका निपटारा करने के लिए प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी ने क्षेत्र के करनई में जन चौपाल लगाया. जिसके माध्यम से उन्होंने गांव के लोगों की समस्याओं को सुना तथा अधिकारियों को उसका निदान करने का निर्देश दिया. पेंशन से जुड़े मुद्दे को समाज कल्याण अधिकारी बब्बन मौर्या ने शीघ्र पूरा कराने का आश्वासन दिया. लोगों ने कोटेदार की शिकायत किया की पांच किलो राशन कम मिलता है. इसपर जिलापूर्ति अधिकारी ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही. राशन कार्ड पर सप्लाई इंस्पेक्टर को चेतावनी दिया. लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिलाने की बात बताई गई. चौपाल में उपस्थित समाज कल्याण अधिकारी बब्बन मौर्या ने 46000 रुपए तक का आय प्रमाण पत्र वाले लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन व दो लाख तक की आय वाली लाभार्थियों को निसंकोच विधवा पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया. करनई के सचिव रविशंकर को कार्य मे लापरवाही के लिए चेतावनी दिया गया. सफाई कर्मी आठ होने के बावजूद सफाई नदारद, इस पर मंत्री ने रोस्टर बना कर सफाई का निर्देश दिया. मंत्री ने उपस्थित लोगों के बीच कहा कि हर घर मे शौचालय, गरीबों को आवास, फ्री मे बिजली कनेक्शन सरकार दे रही है. इसमें कोई भी कर्मचारी पैसों की लेन देन किया तो वह बख्शा नही जाएगा. इस मौके पर चौपाल के आयोजक रावीश राय ने गांव की एक समस्या की जानाकारी मंत्री को दिया.