


रसड़ा(बलिया)। एडीजी वाराणसी जोन पीवी रामाशास्त्री ने बुधवार को रसड़ा कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बैरक, मेस, अभिलेखों के रखरखाव, एफआईआर की प्रगति, मामलों का निस्तारण, सीसी कैमरों की स्थिति, शस्त्रागार, रिकार्ड रूम आदि का निरीक्षण किया, आवश्यक निर्देश दिये. उनके आगमन पर सर्वप्रथम उन्हें गार्ड आफ आनर की सलामी दी गयी. उनके आने की पूर्व सूचना के बावजूद महकमे के अधिकारियों में अफरा-तफरी की स्थिति कायम रही.
उन्होंने अपने निरीक्षण के उपरान्त पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि यहां सबकुछ ठीक ठाक पाया गया, बावजूद यहां बैरक व अन्य सुविधाओं की कमी देखी गयी, जिसे पूरा करने के लिये प्रस्ताव भेजने को कहा गया है. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि इन दिनों समाज में बढ़ते बलात्कार एवमं अन्य अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस व कानून सख्ती से काम कर रहा है. परन्तु अपराधों के मुकम्मल खात्में के लिये आम आदमी और पुलिस को विचार को सांझा कर रोकथाम की दिशा में काम करना होगा. क्योंकि जबतक लोक संचेतना, जन सहयोग एवं वैचारिक परिवर्तन का वातावरण उत्पन्न नहीं होगा अपराधों का शत प्रतिशत खात्मा नहीं हो सकता. उन्होंने लोगों से पुलिस को जन सहयोग देने की अपील की.
