बेल्थरारोड. बलिया. बलिदान दिवस के अवसर पर सीयर ब्लाक परिसर में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख , खण्ड विकास अधिकारी सीयर मधु चन्दा सिंह , खण्ड शिक्षा अधिकारी सीयर राकेश सिंह ने शहीदों के नाम पर उनकी याद में ब्लाक परिसर में वृक्ष लगाया. कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह व प्राथमिक विद्यालय चौकियामोड़ के छात्र, छात्राओं ने देश भक्ति गीतों के माध्यम से देश के शहीद वीर सपूतों को याद किया.
कार्यक्रम में महात्मा गाँधी ग्रामीण योजना के तहत 100 दिन कार्य पूरा होने पर मनरेगा मजदूर अंगद निवासी मोलनापुर, बल्ली निवासी तेलमा जमालुद्दीनपुर, रमेश ग्रामसभा तुर्तीपार को प्रशस्ति देंकर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख आलोक कुमार सिंह ने बताया की ब्लाक में प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार और तृतीय बुधवार को जनता दरबार लगाया जायेगा जिसमें ग्राम पंचायत की कोई भी समस्या की जनसुनवाई किया जायेगा.
इस मौके पर ब्लाक के एपीओ कामेश्वर सिंह, वरिष्ठ लिपीक दया शंकर राय, ज्ञान प्रकाश, एडीओं पंचायत राजेश यादव, एडीओ आईएसबी मृत्यु जंय राय, खंन्ड प्रेरक आन्नद यादव, भाजपा नेता विनय सिंह, लोहा सिंह, आंगनबाड़ी मुख्यसेविक रामरानी, प्रधान प्रतिनिधि प्रवीन्द्र सिंह, आन्नद सिंह, अभिषेक सिंह, गोरख सिंह,अजय सिंह,विवेक मिश्रा, शक्ति सिंह, व रोजगार सेवक यशवन्त मौर्या, एआरपी सीयर देवेंद्र वर्मा, सहायक अध्यापक कुसुम लता गुप्ता, तथा संचालन कल्याण सिंह ने किया.
(बेल्थरा रोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)