
अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली शोभा यात्रा
सुरक्षा के थे कड़े बंदोबस्त
बिल्थरा रोड (बलिया). अयोध्या के श्रीराम जन्म भूमि परिसर में नव निर्मित मंदिर में भगवान श्रीराम की भव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के निर्देशन में जन जागरण हेतु विशाल शोभा यात्रा शांति पूर्वक निकाली गई.
बेल्थरा रोड नगर के परशुराम जानकी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा गुरूवार को दिन में 11 बजे से यह जन जागरण विद्यालय के बच्चों द्वारा भव्य शोभा यात्रा विद्यालय प्रांगण से बिल्थरारोड नगर होते हुए, पुलिस चौकी मार्ग, जामा मस्जिद, रेलवे स्टेशन मानस मंदिर, डाक बंगला रोड, कृषि मंडी मार्ग होकर रोडवेज होते हुए विद्यालय परिसर में जाकर विसर्जित हो गई. इस भव्य शोभा यात्रा में विद्यालय के 600 बच्चों के साथ-साथ पूर्व छात्र सहित नगर के 1500 से अधिक लोग शामिल रहे.
शोभा यात्रा की अग्रिम पंक्ति में विद्यालय के आचार्य गुलाब एवं संतोष यादव के नेतृत्व में जय घोष का वादन के साथ अत्यंत ही उत्साह के साथ जय श्रीराम के नाम का जयकारा लगाते हुए लोग चल रहे थे.
शोभा यात्रा में सजे हुए रथ पर भगवान प्रतिरुप श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, माता सीता तथा हनुमानजी विराजमान थे. शोभा यात्रा का नेतृत्व आर एस एस के विभाग प्रचारक तुलसीराम , जिला प्रचारक अनुज कर रहे थे. अध्यक्षता विद्यालय के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने किया.
प्रधानाचार्य जयप्रकाश नारायण गिरी, नगर कार्यवाहक पवनजी, सह नगर कार्यवाह संजय पटेल, नगर प्रचारक दौलतजी, अमित, सतीश, श्रीमती प्रमिला देवी, श्रीमती फूलमती देवी नगर के विद्यालय सहित नगर के सैकड़ो लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए.
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक डी के श्रीवास्तव, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्र कुमार संग कई थानों की पुलिस तैनात मिली.
-
बिल्थरारोड से उमेश कुमार गुप्त की रिपोर्ट
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/