बलिया। जिलाधिकारी गोविंद राजू एनएस ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा से पहले उससे निपटने की तैयारियां रखें तो निश्चित ही कुछ राहत दिलाई जा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि स्टीयरिंग ग्रुप के सदस्य अपने-अपने विभागीय तैयारियां पूरी कर लें.
बुधवार को जिलाधिकारी अपने कैम्प कार्यालय पर आपदा प्रबंधन व स्टीयरिंग कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे थे. कहा कि फिलहाल सूखा संबंधी समस्याओं का निदान पहले से ही तैयार रखें. अपनी विभागीय तैयारियां पूर्ण कर लें. इसके अलावा बाढ़ में भी उपयोग होने वाली नाव, जाल, बाढ़ चौकियां बनाने के संबंध में भी जानकारी ली. उल्लेखनीय है कि बाढ़ सूखा जैसे आपदा से निपटने के लिए बनाये गये स्टीयरिंग ग्रुप में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, सीएमओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, बाढ़, सिंचाई, लोनिवि के अधिशासी अभियंता, सभी एसडीएम तहसीलदार आदि हैं. जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों से अपनी-अपनी तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया.