
कहते हैं मुसीबत से निपटने की तैयारी पहले से ही कर ली जाए तो मुसीबत आती ही नही है. कुछ इसी तर्ज पर बलिया में आगामी बरसात को लेकर तैयारियां शुरू की जा रही हैं ताकि बरसात में शहर की कॉलोनियों में जलजमाव ना हो, जलनिकासी आसानी से हो जाए.
जिलाधिकारी एसपी शाही सोमवार को एक बार फिर नगरपालिका के ईओ व जेई, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन व अन्य एई-जेई तथा छात्रशक्ति कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार व इंजीनियर के साथ बैठ कर शहर में सुचारू जलनिकासी के लिए चर्चा की. खास तौर पर लोनिवि के अभियंताओं को तत्परता से लग जाने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि चाहे जैसे भी हो, बरसात से पहले जलनिकासी को सुगम बना देना है. उनके निर्देश पर इंजीनियरों ने अलग से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठ कर प्रोजेक्ट पर गहन-विचार विमर्श किया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक आवास से लेकर पार्क-इन होटल पर कराए गए नाप-जोख के बाद लंबाई, चौड़ाई और गहराई के बारे में जानकारी ली. कहा कि कई एजेंसी के कार्य करने से काफी कन्फ्यूजन होगी, लिहाजा प्रयास है कि अब एक ही एजेंसी पूरा काम कराए.
डीएम ने ठेकेदार से कहा कि परिखरा से पार्किंग व एनसीसी तिराहा तक नए प्रोजेक्ट का प्रस्ताव दें, जिसमें सड़क के साथ कालोनी का भी पानी निकालने की बात हो. इस बात का भी ध्यान रहे कि टेल तक कार्य की मॉनीटरिंग हमेशा इंजीनियर करते रहें, ताकि कहीं भी कुछ गड़बड़ नहीं होने पाए. इस बैठक में सीडीओ विपिन जैन, डिप्टी कलेक्टर सीमा पांडेय, सन्त कुमार आदि मौजूद थे.
(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)