![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बैरिया (बलिया)। समाजसेवी सूर्यभान सिंह के संयोजकत्व में जयप्रकाश नगर के गोवर्धन पहाड़ संसारटोला में होने वाले गोवर्धन पूजा की सारी तैयारियां पूरी हो गई है. कल यानी सोमवार को निर्धारित समय से पूजन आरम्भ हो जाएगा. साथ ही सायं सम्मान समारोह व भोजपुरी गीत गायन का भी आयोजन किया गया है. गोवर्धन पूजा समारोह के मुख्य अतिथि बैरिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह होंगे.
यदुवंशी समुदाय के बस्तियों के बीच स्थित गोवर्धन पहाड़ मन्दिर पर विगत तीन वर्षों से समाजसेवी सूर्यभान सिंह के संयोजकत्व में वार्षिक पूजा को भव्यता पूर्वक मनाया जा रहा है. जिसमें पूजन के उपरांत सम्मान समारोह करके गांव-जवार के बुजुर्गों, मेधावी छात्रों, सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जाता है. फिर गवनई का कार्यक्रम होता है. इस बार भी इस उत्सव को और भी भव्य ढंग से मनाने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. खास यह भी कि इस उत्सव को मनाने के लिए यहां के निवासी यदुवंशी समुदाय के लोग अपने रिश्तेदारों, नातेदारों व मित्रों को भी बुलाते हैं. इसके अलावा जवार के लोग भी जुटते हैं. संयोजक सूर्यभान सिंह ने बताया कि आगन्तुकों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए युवाओं की कई टोलियाँ बनाई गई है. उनके मार्ग दर्शन के लिए गांव के लोग तत्पर रहेंगे. इस अवसर पर पूजन-अर्चन के साथ ही झारखंड प्रांत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक शंकर यादव तथा बिहार के गायक सुदर्शन यादव के बीच दो गोला गवनई का कार्यक्रम होगा. क्षेत्र व जिले के गणमान्य लोग, राजनीतिक कार्यकर्ता व अधिकारी लोगों को भी बुलाया गया है. ताकि आगन्तुक हमारे ग्राम पंचायत के सभ्यता, परम्परा व कमियों को देख इसके लिए प्रशंसा अथवा सुझाव दे सकें. जिससे हमारा ग्राम सभा आस्था व विकास के दौड़ मे आगे रहे. इस अवसर पर शिक्षक शिवदयाल यादव, देवेन्द्र सिंह, विद्या यादव, रवीन्द्र सिंह, सोना यादव, रामायण यादव, घूरी यादव,विभूति यादव, जनार्दन यादव आदि काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे. आयोजक मंडल के सदस्यों ने जनता जनार्दन से इस उत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया है.