शहीद मंगल पांडे की जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर
बलिया. स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के महानायक शहीद मंगल पांडे के पैतृक गांव बलिया जनपद के नगवा गांव में जयंती मनाने की तैयारी जोरों पर है. मंगल पांडे के स्मारक के पुनरुद्धार का कार्य पर्यटन विभाग द्वारा स्मारक समिति के मंत्री ओमप्रकाश तिवारी के देख एक में चल रहा है.
सभी भवनों की रंगाई तथा बाउंड्री का नवनिर्माण किया गया है. कोहरे एवं कड़ाके की ठंड के बीच दिन रात कार्य किया जा रहा है ताकि उनकी जयंती 30 जनवरी के पूर्व काम को अंतिम रूप दिया जा सके. पर्यटन विभाग ने शहीद मंगल पांडेय स्मारक के पुनरुद्धार तथा सुंदरीकरण का कार्य कई महीने से चला रहा है. काम समापन की ओर है. सुंदरीकरण के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
शहीद मंगल पांडेय स्मारक समिति के सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि स्मारक के सुंदरीकरण के अंतर्गत स्मारक परिसर में मंच का नया निर्माण किया गया है. और सुंदरीकरण का अंतिम रूप दिया जा रहा है. स्मारक परिसर को फूल पत्ती से सजाया जाएगा तथा शहीद मंगल पांडे के गरिमा के अनुरूप पार्क को विकसित किया जाएगा.
स्मारक समिति के सचिव श्री तिवारी ने बताया कि 30 जनवरी 2024 को मंगल पांडे की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी. प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी की जाएगी . स्मारक परिसर में माल्यार्पण किया जाएगा. इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं मीडिया से जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा.
श्री तिवारी ने बताया कि शहीद मंगल पांडे का जन्म 30 जनवरी 1831 को बलिया जनपद के नगवा ग्राम में हुआ था .उन्होंने देश को आजाद कराने के लिए 29 मार्च 1857 को क्रांति की शुरुआत का बिगुल बजाया था. ब्रिटिश हुकूमत ने क्रांति को दबाने के लिए शहीद मंगल पांडे को 8 अप्रैल 1857 को फांसी दे दिया था.
इसके बाद देश में क्रांति की ज्वाला धधक उठी और हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लगातार संघर्ष करता रहा फलस्वरुप 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ.
अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.
https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v
आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.
Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.
Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/