बलिया। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में होने वाले चुनाव के नामांकन की तैयारी शुरू हो गई है. कलेक्ट्रेट परिसर में शुक्रवार को बैरिकेडिंग का काम शुरू हो गया. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में निर्धारित जगहों पर बैरिकेडिंग का काम जारी रहा.
गुरुवार को जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने प्रशासनिक व पुलिस अमले के साथ पूरे कलेक्ट्रेट परिसर का निरीक्षण किया था. कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले हर रास्ते पर मजबूती से बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए थे. नामांकन स्थल तक अधिकृत लोगों के ही पहुंचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था पर भी चर्चा हुई थी. निरीक्षण के एक दिन बाद ही तैयारियां शुरू हो गई. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में ठेकेदार द्वारा बैरिकेडिंग का कार्य शुरू करा दिया गया.