बलिया। सुरहा महोत्सव 2017 की तैयारी बैठक राजा सुरथ सुरहा विकास सेवा समिति के तत्वावधान में रविवार को बांसडीहरोड बाजार में आयोजित की गई.
बैठक को संबोधित करते हुए सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महामंत्री एडवोकेट अशोक तिवारी ने कहा कि सुरहा महोत्सव में बाल कलाकारों के साथ साथ दिव्यांग व उभरते कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए मंच से मौका देकर प्रोत्साहित किया जाएगा. लोकप्रिय गायक कन्हैया हरिपुरी ने कहा कि शीघ्र ही सुरहा महोत्सव हेतु प्रतिभागियों से आवेदन पत्र प्राप्त कर आडिसन लिया जाएगा. इस मौके पर सुनीता पाठक, अंशु उपाध्याय, छोटू उपाध्याय, हरिनरायण सिंह, अवधेश भारती,पंकज पाठक आदि रहे. संचालन कार्यक्रम संयोजक श्याम प्रकाश शर्मा ने किया.
very nic Apna gav apna desh