महावीरी झण्डा जुलूस की तैयारी बैठक, 21 अगस्त को निकलेगा जुलूस

सुखपुरा(बलिया)। कस्बे के सुंनर सति स्थित महावीर मंदिर पर सोमवार को महावीरी झंडा समारोह से जुड़ी विभिन्न समितियों की बैठक की गई. लगभग छ: दशक से प्रतिवर्ष आयोजित यह समारोह 21 अगस्त मंगलवार को आयोजित किया जाएगा.
बैठक में समारोह की ऐतिहासिकता कायम रखते हुए इसे भव्य रुप प्रदान करने का संकल्प लिया गया. इसी क्रम में समारोह में शामिल होने वाले लांग विमानों के निर्माण की रूपरेखा पर भी गहन मंत्रणा की गई. बैठक में महावीरी झंडा जुलूस के रास्तों की साफ-सफाई, लटकते, विद्युत तारों को व्यवस्थित करने पर बल देते हुए मंदिर के सुंदरीकरण का भी प्रस्ताव पास किया गया. वक्ताओं ने समारोह में शामिल होने के लिए जनपद के विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों को आमंत्रित करने का सुझाव दिया. इसकी जानकारी सुखपुरा थाना समेत जिलाप्रशासन को भी दी गई.. बैठक में पप्पू सिंह एडवोकेट, कन्हैया सिंह, रविन्द़ सिंह, देव मुनी प्रसाद, अमित पांडे, रितेश कुमार सिह, शिव शंकर प्रसाद,अमित, बीरबल पटेल, सर्व देव सिंह एडवोकेट, राजेश्वर सिंह, हरे राम, बिजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे. अध्यक्षता विजय प्रताप सिंह व संचालन अशोक पटेल ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’