![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
दुबहर, बलिया. क्षेत्र के जनेश्वर मिश्रा सेतु के एप्रोच मार्ग के निकट अगले वर्ष यानी जून 2022 होने वाले चतुर्मास यज्ञ की तैयारी बैठक रविवार को ब्यासी, अखार ढाला स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में हुई। यह चतुर्मास यज्ञ संत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जियर स्वामी के नेतृत्व में होगा।
बैठक में उपस्थित स्थानीय और आसपास के गांवों के लोगों ने यज्ञ को सफल बनाने के लिए विस्तार से चर्चा की और अपने सुझाव दिए. बैठक में उपस्थित लोगों ने यज्ञ की सफलता के लिए अलग-अलग गांवों में भी एक-एक बैठक आयोजित कर लोगों को इस चतुर्मास यज्ञ के संबंध में जानकारी देने का निर्णय लिया. साथ ही आगामी कार्तिक मास में बलिया से एक प्रतिनिधिमंडल महान संत त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के शिष्य लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज को आमंत्रित करने उनके आश्रम जाएगा. बैठक में उपस्थित लोगों ने संत जीयर स्वामी के चित्र के समक्ष आरती कर उनकी वंदना की.
बैठक में मुख्य रूप से पं. श्रीधर चौबे, पूर्व प्रधान सुनील सिंह, प्रधान धर्मेंद्र यादव, डॉ बृकेश पाठक, शशिकांत सिंह, चन्द्रकुमार पाठक, जवाहरलाल पाठक, विक्रमादित्य सिंह, विनोद पाठक, पशुपतिनाथ दुबे, महावीर पाठक, परमात्मानंद पांडेय, हैपी तिवारी, अजीत पाठक, बृजकिशोर पाठक, काशीनाथ यादव, राजू मिश्रा, बब्बन विद्यार्थी, मिथिलेश सिंह, विमल पाठक ,अंजनी पाठक, रमेश चन्द्र गुप्ता, मनोज पाठक, लगन सिंह, अखिलेश पांडेय आदि उपस्थित रहे. बैठक की अध्यक्षता पं. अश्विनी कुमार उपाध्याय एवं संचालन कमलेश सिंह ने किया.